BCCI: बीसीसीआई से बाहर हुए अभिषेक नायर को मिली नई जिम्मेदारी, अब हैं इस टीम के मुख्य कोच

Update: 2025-07-25 12:30 GMT

Abhishek Nayar 

Abhishek Nayar UP Warriorz: डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग (WPL) में नई जिम्मेदारी मिली है। बीसीसीआई से सहायक कोच पद से हटाए जाने के कुछ ही हफ्तों बाद नायर को यूपी वॉरियर्स ने टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। वह इस भूमिका में इंग्लैंड के जॉन लुईस की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल तीन सीजन तक चला।

यूपी वॉरियर्स को नायर से बड़ी उम्मीदें

टीम की सीओओ और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट शेमाल वाइंगाकर ने अभिषेक नायर की नियुक्ति को लेकर भरोसा जताया है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, "नायर के हेड कोच बनने से ऐसा महसूस हो रहा है जैसे यूपी की टीम उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू सकेगी।"

वाइंगाकर ने यह भी बताया कि नायर बीते 18 महीनों में तीन अलग-अलग चैंपियन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और वहां उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नायर के मार्गदर्शन में यूपी वॉरियर्स की निडर टीम आगामी सीजन में कुछ खास करके दिखाएगी।

टीम इंडिया से जल्द हटाए गए थे नायर

2024 टी20 विश्व कप के बाद जब गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, तो उनके सहयोगी के रूप में अभिषेक नायर को भी सहायक कोच की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। उनका कार्यकाल ज़्यादा समय तक नहीं चला। अप्रैल 2024 में नायर को कोचिंग स्टाफ से हटा दिया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके निष्कासन के पीछे कई कारण थे। एक तरफ भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खराब प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ ऐसी भी चर्चा थी कि नायर की टीम के एक सीनियर खिलाड़ी से तीखी बहस हुई थी।

Tags:    

Similar News