SwadeshSwadesh

होली : आपके जीवन में खुशियां भर दे यह रंगों का त्योहार

Update: 2020-03-10 05:29 GMT

नई दिल्ली। उमंग और उल्लास से भरा रंगों का त्योहार होली आज देशभर में पूरे धूमाधाम से मनाई जा रही है। 9 मार्च की शाम को होलिका दहन हुआ और इसके बाद आज 10 मार्च को यानी मंगलवार को धुलेंडी औैर रंगवाली होेली खेली जा रही है। इस मौके पर बच्चे हों या बूढ़े सभी होली की मस्ती में डूबे दिख रहे हैं। सभी मिलकर एक-दूसरे के घर जाते है.गुझियां खिला रहे हैं और एक-दूसरे पर रंग गुलाल डालकर होली मना रहे हैं।

उत्तर भारत के कई इलाकों में होली पर फगुआ गाया जाता है। लोग भांग पीते हैं और जमकर रंगबाजी करते हैं। होली पर जहां सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को होली की मुबारकबाद देते हैं वहीं होली पर बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है। इस मौके पर लोग अभी से अपने स्मार्टफोन पर एक दूसरे को वॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और अन्य सोशल मीडिया प्टेलफॉर्म्स पर अपने दोस्तों को होली की तस्वीरें और संदेश भेज रहे हैं।

पिचकारी से रंगों की बौछार,

उड़ती गुलाल का गुबार,

और सब पर बरसता अपनों का प्यार,

यही है यारो होली का त्योहार

Tags:    

Similar News