SwadeshSwadesh

बजट 2019 : महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है - वित्त मंत्री

Update: 2019-07-05 06:00 GMT

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए अलग से ऐलान बजट में किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपए ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपए के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी। बिजली को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 36 करोड़ LED बल्ब बांटे हैं, इसके जरिए देश का 18431 करोड़ रुपए सालाना बचता है। बड़े स्तर पर रेलवे स्टेशनों का आधुनिककरण किया जा रहा है।

स्टैंड अप इंडिया के तहत हर को मिलेगा लाभ...

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत महिलाओं, SC-ST उद्यमियों को भी लाभ मिलेगा। स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल पर प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि अगले पांच साल में 125000 किमी. सड़क बनाई जाएगी, इसके लिए 80 हजार 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Similar News