SwadeshSwadesh

बतौर वकील सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए पी. चिदंबरम

Update: 2019-12-11 07:45 GMT

नई दिल्ली। जमानत पर बाहर आने के बाद पी. चिदंबरम पहली बार बतौर वकील सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। वे चीफ जस्टिस एस ए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष पेश हुए। चिदंबरम के सामने थे उन्हें जमानत दिलवाने वाले कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी। मामला मुंबई के पाली हिल में लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर एक परिवार में जारी विवाद का है। इस मामले पर सुनवाई आज जनवरी महीने के लिए स्थगित हो गई।

पिछले 4 दिसम्बर को कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील के ईडी वाले मामले में चिदंबरम को जमानत दी थी। कोर्ट ने दो लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया डील मामले में मीडिया में कुछ भी बयान देने से मना किया है। सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को निर्देश दिया था कि वे जांच में सहयोग करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उसके फैसले का दूसरे अभियुक्तों के मामले पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Tags:    

Similar News