SwadeshSwadesh

मनोज तिवारी ने कहा - वे मस्जिदों का सर्वे करवाएंगे

Update: 2019-06-23 11:47 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे मस्जिदों का सर्वे कराएंगे। सांसद तिवारी ने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में मस्जिदों का सर्वे कराएंगे। उन्होंने अन्य सार्वजनिक स्थलों के सर्वे की भी बात कही। इससे पहले पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी मस्जिदों के सर्वे की मांग उठाई है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई कि मस्जिदों के सर्वे की बात उठाने के चलते उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सांसद तिवारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थलों की आड़ में अतिक्रमण को बढावा दे रहे हैं और यही सब कुछ उनके इलाके में भी हो रहा है। इसलिए वे चाहते हैं कि अगर किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण सरकारी जमीन पर बिना परमिशन के होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

तिवारी ने आगे कहा कि मुझे अपने फोन पर मौत की धमकी मिली है और मैंने इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है। तिवारी को मिले एसएमएस के अनुसार, व्यक्ति ने लिखा कि उसे खेद है कि उसने 'बहुत मजबूर होकर' तिवारी की जान से मारने का निर्णय किया है।

Similar News