SwadeshSwadesh

दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद केजरीवाल बोले - ये चुनाव काम पर होगा

Update: 2020-01-06 12:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग दिल्ली को एमसीडी नहीं बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अभी दिल्ली को और बेहतर बनाना चाहते हैं और इसके लिए सभी पार्टियों का सहयोग चाहिए।

इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। दिल्ली में आठ फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजों का ऐलान होगा। वहीं, तारीखों की घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ये चुनाव काम पर होगा। बता दें कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी। 

Tags:    

Similar News