SwadeshSwadesh

पीएम मोदी से मिले कमलनाथ, बाढ़ से हुई तबाही की दी जानकारी

Update: 2019-10-04 10:00 GMT

भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में बाढ़ एवं अतिवर्षा के कारण हुई तबाही की जानकारी दी तथा जल्द राहत पैकेज देने की मांग की।

इंडियन इकोनॉमिक समिट में भाग लेने मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर बाढ़ के बाद की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में हाल ही में कराए गए सर्वे की रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री को सौंपी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश में अभी तक 16 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री से तत्काल राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गंभीरता दिखाई है और केंद्र सरकार मध्य प्रदेश में दोबारा सर्वे कराएगी। मैंने अपनी तरफ से सर्वे की रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप दी है।  

Tags:    

Similar News