SwadeshSwadesh

कर्नाटक की दस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जेडीएस

Update: 2019-03-06 13:52 GMT

नई दिल्ली। जनता दल सेक्यूलर कांग्रेस के साथ गठबंधन में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 10 सीटें चाहती हैं। यहां दिल्ली में जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

दिल्ली में मुलाकात के बाद पत्रकारों के बातचीत में देवगौड़ा ने कहा कि राहुल और उन्होंने कर्नाटक में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा की है। हमने अब 10 सीटें चाही हैं पहले हम 12 सीटें चाहते थे। इससे पहले देवगौड़ा कह चुके हैं कि वह कांग्रेस के साथ सेक्युलर ताकत को मजबूत करने के लिए कर्नाटक में गठबंधन बना चुनाव लड़ना चाहते हैं।

वर्तमान में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 16 पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। वहीं कांग्रेस के पास 10 और जेडीएस के पास 2 सीटें हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने एक बयान में कहा था कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन 20 से 22 सीटें जीत गया तो देश में एक बार फिर कर्नाटक से प्रधानमंत्री होगा। 

Similar News