SwadeshSwadesh

पुलवामा और उरी हमलों की जांच करने संबंधी दायर याचिका खारिज

Update: 2019-02-25 10:25 GMT

नई दिल्ली। उरी और पुलवामा में हुए आतंकी हमलों की जांच करने के लिए दायर की गई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। याचिका वकील विनीत ढांडा ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाले आयोग की निगरानी में जांच करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया जाए।

याचिका में कहा गया था कि केंद्र सरकार और सेना ने कई कमियां पाई और इन कमियों के पीछे के लोगों और स्थानीय मददगारों को दंडित नहीं किया गया, जिन्होंने पाकिस्तान और भारत विरोधी तत्वों की मदद की। याचिका में कहा गया था कि उरी में हुए आतंकी हमलों में भी कुछ नहीं हुआ, जिसकी वजह से जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों का मनोबल बढ़ता गया और उन्होंने पुलवामा जैसी घटना को अंजाम दिया। याचिका में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़ा कदम नहीं उठाया था। 

Similar News