SwadeshSwadesh

कोरोना : सेना ने शुरू किया ऑपरेशन नमस्ते

Update: 2020-03-27 10:41 GMT

नईदिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से लगातार बढ़ रहे है। पिछले 6 दिनों में करीब 258 मामले सामने आये है।  कोरोना के बढ़ते संकट को रोकने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन नमस्ते' शुरू किया है। इस ऑपरेशन की घोषणा सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा की हम एक बार फिर अपने दुश्मन पर विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सेना पहले भी कई अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है ठीक वैसे ही इस अभियान को अंजाम देगी।  इसके लिए सेना द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए।  

अतीत में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा कर अंजाम देती रही है और अब ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। सेना ने सभी कमांड और दिल्ली मुख्यलय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर बनाया है। कल गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षाबलों की तैयारियों का जायजा लेते हुए एक समीक्षा बैठक की थी।इसके साथ ही चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा था कि सशस्त्र बलों को अपने शासनादेश से परे जाकर काम करना होगा और कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश की मदद करनी होगी।


Similar News