SwadeshSwadesh

एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल से बच्ची को सुरक्षित निकाला

Update: 2018-08-01 09:17 GMT

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक मुहल्ले में तीन साल की बच्ची सोनी उर्फ़ सना बोरवेल में गिर गई थी जिसे अब 30 घंटे बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है | वहां तेज बरसात होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हुई जिससे थोड़ी देर बचाव कार्य में हो गयी | स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम के साथ एनडीआरएफ व सेना की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही । खुदाई का काम बच्ची तक पहुँचने के लिए देर शाम पूरा कर लिया गया । बच्ची को निकालने के समय एक पाइप से फंस गया था जिसके कारण उसे बाहर निकालने में थोड़ी परेशानी हुई जिसे बाद में एनडीआरएफ ने मशक्कत के बाद निकाल लिया गया |

एनडीआरएफ ने बच्ची के परिजनों को ढाढस दिलाने के लिए बच्चे की आवाज को माँ को सुनाने के लिए एक यन्त्र लगा दिया था | एनडीआरएफ का कहना है कि 30 घंटे के प्रयास के बाद बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया | घटना स्थल पर तैनात एम्बुलेंस पर डाक्टर हैं और बच्ची को तुरंत चिकित्सा देने की तैयारी बचाव दल ने कर रखी है | बोरवेल में गिरी बच्ची को सुरक्षित एम्बुलेंस तक पहुँचाने के लिए पुलिस कर्मियों ने मानव शृंखला बना रखी है | बच्ची के परिजनों को पहले से ही एम्बुलेंस में बैठाकर रखा गया है | बच्ची की माँ दूध लेकर अस्पताल पहुँचा दी गयी है | बचाव टीम बच्ची के काफी करीब पहुँच गयी है, इसकी जानकारी मुंगेर के पुलिस कप्तान ने दी है |

Similar News