SwadeshSwadesh

कोरोना कहर : इंदौर पहुंचा संक्रमित शहरों की सूची में चौथे नंबर पर

संक्रमितों की संख्या हुई 63

Update: 2020-04-01 08:26 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है। एक दिन पहले तक यह  शहर देश में संक्रमित शहरों की सूची में आठवें नंबर पर था। पिछले 24 घंटों में नये संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद इस सूची में चौथे नंबर पर आ गया है। जानकारी के अनुसार कल शाम तक आई रिपोर्टों के बाद 36 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  एक दिन में इंदौर में सर्वाधिक मामले सामने आये है।  जिसे विशेषज्ञ बेहद चिंताजनक स्थिति बता रहे है।

इस पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में पहले ही पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। जिसके चलते शहर फिलहाल हाई अलर्ट पर है। यहां सभी तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। विशेषज्ञ आने वाले दिनों में अभी संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका जाता रहे है। शहर में नए संक्रमितों के मिलने के बाद यह आकड़ा 63 हो गया है।  प्रदेश स्तर पर कोरोना संक्रमितों की यह संख्या 85 हो गई है।  जिसमें इंदौर- 63, जबलपुर - 8, उज्जैन-6,  भोपाल-4, ग्वालियर एवं शिवपुरी में 2-2 मरीज मिले है।  


Tags:    

Similar News