SwadeshSwadesh

कोरोना पछाड़ हनुमान जी करेंगे कोरोना वायरस से रक्षा - कैलाश विजयवर्गीय

Update: 2020-03-14 09:16 GMT

इंदौर। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लोगों से कोरोना से सावधानी बरतने की अपील एवं प्रयासों के बीच भाजपा के दिग्गज नेता एवं महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना वायरस को लेकर एक बयान दिया हैं। उन्होंने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा की कोरोना से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, कोरोना वायरस देश में कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कोरोना के भारत में असर ना करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा की हमारे देश में 33 करोड़ देवी देवता है। उन्होंने आगे कहा की हमारे देश में देवताओं के साथ हनुमान जी भी है, इसलिए मैंने उनका नाम कोरोना पछाड़ हनुमान रख दिया है। हमारे पास कोरोना पछाड़ हनुमान जी हैं।'

उन्होंने शहर में रंगपंचमी पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों से निवेदन करते हुए कहा की सरकार के परामर्श और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम अपना कार्यक्रम भी बहुत छोटा कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के खतरे के चलते सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए भाजपा नेता ने इंदौर के पारम्परिक उत्सव बजरबट्टू की औपचारिकता कर समाप्त कर दिया गया। 



Tags:    

Similar News