SwadeshSwadesh

इंदौर की घटना से गृहमंत्री शाह हुए नाराज, अधिकारीयों को दी हिदायत

Update: 2020-04-03 07:49 GMT

नईदिल्ली/ इंदौर।  इंदौर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना संक्रमितों की जाँच के लिए गई डॉक्टरों की टीम पर हुए हमले की देशभर में निंदा हो रही है। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक दिख रहा है। इसी क्रम में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने अधिकारीयों से साफ़ शब्दों में कहा है की ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए डॉक्टरों को पूरी सुरक्षा दी जाए।

दरअसल, बुधवार को कोरोना संक्रमितों की जाँच करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम शहर में टाट पट्टी बाखल क्षेत्र में पहुंची थी।  जहां भीड़ ने उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा और पथराव किया था।  इसके बाद देश भर में इस घटना की निंदा की जाने लगी। मामले के तूल पकड़ते ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।  इस घटना के बाद गिरफ्तार किये गए चार लोगों के खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने फोन द्वारा गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी थी।  जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा की ऐसी घटना दोबारा ना हो।  



Tags:    

Similar News