SwadeshSwadesh

तिघरा बांध में बढ़ा पानी, 15 से पहले खुले सकते हैं गेट, जलस्तर पहुंचा 737.30

Update: 2020-09-01 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मानसून के तेवर पलटते ही कैचमेंट क्षेत्र में बारिश बंद होने से तिघरा का जल स्तर बढऩा का सिलसिला थम गया था। जिससे तिघरा बांध का जलस्तर 737.25 से 737.20 जा पहुंचा था। लेकिन बीते रोज हुई बारिश से बांध का जलस्तर अब 737.30 पर जा पहुंचा है। अधिकारियों का दावा है कि 15 सितम्बर से पहले अगर अच्छी बारिश होती है तो बांध के गेट खोले जा सकते हैं।

अब पौन फुट पानी बढऩे के लिए जल संसाधन विभाग को पेहसारी के फुल होने का इंतजार है। हालांकि अभी जल संसाधन विभाग का अपर ककैटो 45 प्रतिशत, ककैटो 68.90 प्रतिशत तो पेहसारी 96 प्रतिशत भरने का दावा है।

आज से पूरे 315 दिन का पानी तिघरा में पहुंच चुका है। जिससे आने वाले साल के 10 जुलाई तक शहर को पर्याप्त पानी मिल सकेगा। वहीं जिस तरह के हालात बन रहे हैं उसके बाद तो यह साफ होने लगा है कि जल्द ही बांध फुल हो जाएगा और अगले मानसून तक पानी का कोई संकट नहीं रहेगा। वैसे भी जून से मानसून की शुरुआत हो जाती है। शहर में जल प्रदाय के प्रमुख स्त्रोत तिघरा की कुल जल क्षमता 740 फुट है, लेकिन इसके पुराना हो जाने व कई जगह दरार और भीतर सिल्ट जम जाने के कारण इसे केवल 738 फुट ही भरा जाता है। बीते साल देर से ही सही लेकिन अच्छी बरसात होने के बाद यह लबालब था। परंतु इस साल कमजोर मानसून के चलते कम वर्षा के हालात बनने के साथ ही इसका जल स्तर तेजी से कम होने लगा था, जिसने चिंता बढ़ा दी थी। लेकिन अगस्त माह में हुई बारिश से बांध का जलस्तर 737.30 पर जा पहुंचा है। 

Tags:    

Similar News