ग्वालियर, न.सं.। ट्रेन के माध्यम से दूसरे राज्यों से जो यात्री शहर आ रहे हैं। उनकी जांच के नाम पर स्टेशन पर केवल यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। इसके बाद घर जाने की अनुमति दे दी जा रही है। अभी तक स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच जिला प्रशासन द्वारा तैनात किए गए चिकित्सकों द्वारा की जाती थी। लेकिन बुधवार से चिकित्सकों को भी वहां से हटा दिया गया है। जिसके चलते अब बाहर से आने वाले यात्री बिना जांच के ही घर पहुंच रहे हैं। जिसके चलते संक्रमण बढऩे का खतरा पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के आदेश पर ही चिकित्सकों को वहां से हटाया गया है।