SwadeshSwadesh

यात्रियों के लिए सुविधा, सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

ग्वालियर, झांसी में होगा ठहराव, 11 फेरे लगाएगी ट्रेन

Update: 2024-04-18 01:30 GMT

ग्वालियर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन, झांसी मंडल के झांसी, ग्वालियर पर हॉल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। यह ट्रेन कुल 11 फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 07031 सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को रात्रि 8 बजकर 45 मिनट पर निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी।

ट्रेन दूसरे दिन रात को 8 बजे ग्वालियर व रात्रि 2 बजे निजामुद्दीन पहुंचेेगी। यह ट्रेन 21,28 अप्रैल, 5,12,19,26 मई, 2,9,16,23,30 जून को संचाललित की जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 07032 निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबादा के लिए रवाना होगी। ट्रेन सुुबह 4 बजे सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी। ग्वालियर सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंचने के बाद बुधवार की सुबह 6.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

ट्रेन के ठहराव

ट्रेन जनगांव, काजीपेट, मंचेरल, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags:    

Similar News