ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम के वार्ड 21 के तहत मेला ग्राउंड से लगे दुल्लपुर, पंचशील नगर सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले 15 दिन से सीवर युक्त बदबूदार पानी प्रदाय किया जा रहा है। क्षेत्रीय निवासी पानी समस्या को लेकर पार्षद और संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके फिर भी यह समस्या जस की तस है। पूर्व पार्षद द्वारा क्षेत्र में टैंकर मंगाकर पानी प्रदाय कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मेला मैदान के पास दुल्लपुर और पंचशील नगर के वासी सीवर समस्या से बेहद परेशान है। यहां की गलियों में चेंबरो से सीवर उफनकर बाहर निकल रहा है, जिससे कॉलोनियों की गलियों में बदबूदार पानी बह रहा है। इसके लिए निगम के पीएचई के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद कोई परिणाम नहीं निकला है। वहीं क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास को भी इसकी जानकारी दी गई तब वह क्षेत्र में पहुंचे जरूर लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। इस मामले में जब पार्षद बृजेश श्रीवास को मोबाइल लगाया गया तो उनका मोबाइल नहीं उठा।
इनका कहना
दुल्लपुर और पंचशील नगर में सीवर समस्या विकराल हो गई है। यहां गलियों में कई बार गड्ढे लगाए गए और सीवर सक्शन मशीन मंगाई गई लेकिन सीवर समस्या का निदान नहीं हो सका बल्कि नलों से सीवर युक्त पानी आ रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग पर निजी रूप से पानी के टैंकर मंगवाकर व्यवस्था की जा रही है।
चतुर्भुज धनौलिया
पूर्व पार्षद
हम पिछले कई दिनों से सीवर युक्त पानी आने के कारण नहा तक नहीं पा रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद और अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई निराकरण नहीं हुआ। पूर्व पार्षद द्वारा टैंकर मंगवा कर पानी पिलाया कराया जा रहा है।
पवन
क्षेत्रीय निवासी
पंचशील नगर व दुल्लपुरा में बदबूदार सीवर का पानी आने से सभी परेशान है। शिकायत का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
पदमा सोन
क्षेत्रीय निवासी
कॉलोनी के घरों में सीवर का पानी आने से हम सभी परेशान हैं। यहां की गलियों में सीवर बह रहा है। कोई भी समस्या का निराकरण करने को तैयार नहीं है।
पुष्पेंद्र
क्षेत्रीय निवासी