ग्वालियर, न.सं.। पीसी-पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटरों के निरीक्षण के लिए गठित दलों को सात दिवस में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सभी अल्ट्रासाउण्ड सेंटर संचालक अपने-अपने सेंटर के बाहर आवश्यक चेतावनी के साथ बोर्ड भी लगाएँ। इसके साथ ही शहर में भी होर्डिंग लगाकर लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके साथ ही नवीन पंजीयन एवं नवीनीकरण पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की सभापति डॉ. अनीता श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी डॉ. बिन्दु सिंघल, डॉ. आर.के. चतुर्वेदी, डॉ. के.एन. शर्मा, एडीपीओ रीतेश गोयल आदि उपस्थित थे।