हम फाउंडेशन की पहल पर हुआ राष्ट्रगान

Update: 2020-08-13 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। हम फाउण्डेशन मध्यप्रदेश मध्यभारत प्रान्त शाखा समर्पण ग्वालियर के द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे दो मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का आयोजन बरसते हुए पानी में हनुमान चौराहे पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक शेजवलकर, विशिष्ट अतिथि कर्नल मनिंदर सिंह चहल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं राष्ट्रगान प्रसारण समिति के संयोजक दिनेश शुक्ला उपस्थित थे।

राष्ट्रगान के पूर्व शंख वादक विक्रम सिंह राणा ने शंख ध्वनि प्रस्तुत की। वंदे मातरम गीत पीयूष तांबे द्वारा प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान के मौके पर दो मिनट के लिए जो जहां खड़ा था, वहीं खड़ा रह गया और राष्ट्रगान का सभी ने सम्मान किया। स्वागत भाषण जितेन्द्र शर्मा ने दिया। इस अवसर पर एम.एल. दौलतानी, मुकुंद लघाटे, अमरीश पालीवाल, संजय सिंह भदौरिया, जीतेश बंसल, प्रवीण रेजा, अजीत गुप्ता, अनिल गोयल, अवधेश अग्रवाल, संजय प्रजापति, मुन्ना लाल गुप्ता, केशव राय चौधरी, दीपक गुप्ता, बृजेश शर्मा, रामकिशन प्रजापति एवं दीपक पाल आदि उपस्थित थे। संचालन हम फाउंडेशन शाखा संस्कृति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा दुबे एवं आभार सचिव मुकुंद लघाटे ने व्यक्त किया।  

Tags:    

Similar News