नगर निगम कर्मचारी कर रहे हैं अवैध वसूली

Update: 2020-08-20 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। आम आदमी पार्टी द्वारा सब्जी के ठेले वालों पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार को लेकर शिकायती ज्ञापन अभिभाषक बांके बिहारी जोशी के नेतृत्व में जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को दिया। श्री जोशी ने बताया कि पिछले कई माह से नगर निगम अधिकारी शशिकांत शुक्ला के निर्देश पर श्रीकांत सेन एवं अन्य कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं और प्रत्येक सब्जी के ठेले वाले से 50 से 100 रुपए रोजाना तथा 1000 रुपए मासिक ले रहे हैं।

श्री जोशी ने कहा कि पैसे नहीं देने पर ठेले वालों से मारपीट करते हैं और उनकी सब्जी सडक़ पर फेंक देेते हैं व ठेला उठाकर ले जाते हैं। श्री जोशी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले राम मंदिर पर किशोर अहिरवार से 1700 रुपए और लालू से 400 रुपए छीन लिए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और सब्जी सडक़ पर फेंक दी। 12 दिन हो गए अभी तक ठेले वापस नहीं किए हैं। पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मौके पर जिलाधीश ने सब्जी वालों की बात को सुना और एडिशनल कमिश्नर मुकुल गुप्ता को आदेशित किया कि वह गरीब लोगों के ठेले तुरन्त वापस दिलवाएं। साथ ही शशिकांत शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

Tags:    

Similar News