कोरोना के कारण अब सजना-संवरना हुआ महंगा

कटिंग 150, सेविंग 100 और फेशियल 800

Update: 2020-09-05 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जहां कोरोना संक्रमण ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है, वहीं कोरोना के कारण ही महिला एवं पुरुषों का सजना-संवरना भी महंगा हो गया है। सैलून सेंटरों में पुरुषों एवं महिलाओं की कटिंग जो पहले बहुत ही कम दामों पर होती थी उसके लिए अब उन्हें दोगुने से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। अब हेयर कटिंग के 100 से 150, सेविंग 100, डाई 200 से 350 एवं फेशियल 800 से 2500 रुपए तक हो गया है। दामों के बढऩे का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है।

अनलॉक में पूरा शहर खुल गया है और सभी प्रकार की गतिविधियां संचालित होने लगी हैं। इसी क्रम में सैलून भी खुल गए हैं और यहां कटिंग, शेविंग, आईब्रो बनना एवं डाई आदि का काम शुरू हो गया है। मगर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैलून संचालकों ने अपने ग्राहकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कई सुविधाएं देना शुरू कर दिया है। जिसमें कुर्सी, कैंची व कंगे को सेनेटाइज करना, तापमान नोट करना एवं हर व्यक्ति के लिए अलग से टॉवेल आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं। सैलून संचालकों द्वारा इसके एवज में लोगों से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। बाजार में अलग-अलग दुकानों के अलग-अलग पैकेज हैं।

बुकिंग होने के बाद ही बुलाते हैं ग्राहकों को

बड़े सैलून संचालकों ने अपने ग्राहकों के लिए बुकिंग व्यवस्था शुरू की है जिससे उनकी दुकान पर भीड़ भी न हो सके और लोग कोरोना संक्रमण से बचे रहें। यह सैलून संचालक ग्राहकों को आने से पहले उनकी बुकिंग करके नंबर देते हैं और इसके बाद दिए गए समय पर व्यक्ति को आना होता है। तभी उसकी कटिंग, सेविंग और हेयर कटिंग आदि की जाती है।

कोरोना काल में बढ़े हुए दाम -

काम पूर्व दाम नए दाम

कटिंग 40 से 100 100 से 150

शेविंग 20 50 से 100

डाई 150 से 200 200 से 350

महिलाओं के लिए

आईब्रो 20 से 30 40 से 50

हेयर कट 100 से 150 400

फेशियल 500 से 700 800 से 2500

इनका कहना है

'कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए महिला एवं पुरुषों को विशेष सुरक्षा प्रदान की जा रही है जिसमें सेनेटाइज करना, हर बार अलग टॉवेल आदि का उपयोग करना आदि शामिल है। लोगों को कम संख्या में बुलाया जा रहा है। इसलिए सभी कामों के पैसे बढ़ गए हैं।Ó

-शिरीन रिहान, ब्यूटी सीक्रेट, फालका बाजार

'अलग-अलग काम के अलग-अलग पैकेज हैं। हेयर कटिंग और सेविंग पर 50-50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। यह दाम कोरोना के कारण ही बढ़े हैं।Ó

पूर्णिमा दुबे, ब्यूटीशियन

Tags:    

Similar News