ग्वालियर, न.सं.। पूरे पैसे जमा होने के 14 वर्ष बाद भी लोहा व्यापारियों को उनकी जमीन नहीं मिलने के संबंध में सोमवार को लोहा व्यापारी संघ ने बाजार में काले झण्डे लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल एवं सचिव निर्मल जैन ने बताया कि व्यापारियों के पसीने की कमाई का करोड़ों रुपया शासन ने ले रखा है और 14 वर्षों बाद भी उनके पास कुछ नहीं है। वे दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक यह आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम को सुंदरकांड का पाठ कर रामभक्त हनुमान जी से प्रार्थना की जाएगी कि वह विघ्नकारियों को सदबुद्धि दें।
अब आई कैट को याद:-
व्यापारियों द्वारा दो दिन का धरना जब समाप्त हो गया उसके बाद ही कैट को व्यापारियों की याद आई। इसी क्रम में सोमवार को कैट की ओर से उपाध्यक्ष विवेक जैन के नेतृत्व में कैट का प्रतिनिधिमण्डल लोहा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल से मिला और पूर्ण समर्थन का आश्वासन पत्र दिया।