वन वे हुआ दाल बाजार, यातायात जाम से मिली मुक्ति

Update: 2020-08-14 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। दाल बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को यातायात पुलिस ने बाजार का जायजा लिया और बाजार को वन वे (एक तरफा) कराया। ऐसा होने से दाल बाजार में आने वाले लोगों ने जाम से राहत महसूस की।

उल्लेखनीय है कि दाल बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कैट ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के साथ बाजार का अवलोकन किया। दाल बाजार के व्यापारियों ने बताया कि अनेक प्रयास करने के बाद भी गाडिय़ां एक लाइन में खड़ी नहीं होती हैं और असुविधा का सामना करना पड़ता है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गुरुवार को यातायात पुलिस के अधिकारी दाल बाजार पहुँचे। इस दौरान बेतरतीब से आ रहे वाहनों को रोका एवं वाहनों को जयेन्द्रगंज से प्रवेश कराकर नया बाजार से निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने दाल बाजार को एकांकी मार्ग घोषित कर दिया है। अब दाल बाजार में नया बाजार से इंदरगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। 

Tags:    

Similar News