कोरोना के प्रति लापरवाही से बढ़ रहे हैं मरीजों के आंकड़े, आज मिले 174 पॉजिटिव
ग्वालियर। ग्वालियर में समय के साथ कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमने या कम होने के स्थान पर गति पकड़ती जा रही है। जिले में अब तक 50 से 70 के बीच मिल रहे नए मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है। जिले में आज लगातार तीसरे दिन 100 से अधिक मरीज मिले है। कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ने शहरवासियों एवं प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। प्रशासन संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर आमजनों से अपील निरंतर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने की अपील कर रहा है।
वहीँ पुलिस प्रशासन भी मास्क ना लगाने वालों एवं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है। शहर में संक्रमण के बढ़ने का मुख्य कारण लोगों द्वारा इस महामारी के प्रति बरती जा रही लापरवाही है। संक्रमितों एवं मौतों के आंकड़े बढ़ने के साथ ही शहरवासी इस महामारी के प्रति लापरवाह होते नजर आ रहे है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट्स में आज 174 ( खबर लिखें जाने तक ) मरीज मिले है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4300 के पार हो गई है।
आज के आंकड़ें एक नजर में
जीआरएमसी -124
रैपिड एंटीजन टेस्ट - 37
प्रायवेट लैब - 13
यहां मिले संक्रमित -
01 नईसड़क
03 बालाबाई का बाजार
02 अवाड़पुरा
01 सिकंदर कंपू
02 सिटी सेंटर
01 मोतीझील
01 लोहिया बाजार
01 रोक्सीपुल
09 कंपू
04ग्वालियर
01खासगी बाजार
02 चीनौर
02 समाधिया कॉलोनी
01पीजी हॉस्टल
01चंद्रवदनी नाका
01 हजीरा
02 शिवाजी नगर
02 थाटीपुर
01 श्रीविहार कॉलोनी
01 शिंदे की छावनी
01 लक्ष्मीगंज
01 कंगीवाला मोहल्ला
01 मंगलसिंह नगर
01 भगत सिंह नगर
01 जीवाजी गंज
01 ग्राम गोबरा
03 दर्पण कॉलोनी
01 सराफा बाजार
01 गुड़ा
01 छत्रीमंडी
01 आनंद नगर
01 हुकुम गंज
02 संजय नगर
01 शास्त्री नगर
01 शकुंतला पुरी
01 सुरेश नगर
01 कोतवाली
01 घाटीगांव
01 पुरानी छावनी
04 लाईन नं 2 बिरला नगर
01 बैंक कॉलोनी
02 डबरा
01 गंगा माई संतर
01 बसंत नगर
02 मुरार
03 अभिनन्दन वाटिका
01 बिरला नगर
02 गोले का मंदिर
01 रेशम मिल
01 विवेक विहार
01जिरेना
01 आदित्य पुरम
01पिंटू पार्क
01 सीपी कॉलोनी
01 लाला का बाजार
01 जिन्सी नाला
01 बजाज खाना
03 सेवा नगर
02 कृष्णा विहार कॉलोनी
01 किला गेट
01 मीरा नगर
01 डीडी नगर
02 सिरोल नगर
01 समर्थ नगर
02 विनय नगर
01रायरू
01 तानसेन नगर
01 शांतिनगर
01 मुरार
01 विनय नगर
02 गाँधी नगर
01 बैंक कॉलोनी
01 दानाओली
01 जूनियर हॉस्टल
01ट्रांस पोर्ट नगर
02 जिन्सी नाला