लापरवाही और कोरोना नियमों की अनदेखी से बढ़ रहे है मरीज, आज 208 पजिटिव , 8 की मौत
ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का क्रम लगातआर जारी है। आज एक बार फिर दो सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले है। जीआर मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट्स में 208 नए मरीज मिले है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही आज 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले में समय के साथ कोरोना मरीजों की संख्या घटने के स्थान पर संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। जिसका मुख्य कारण अनलॉक 4 शुरू होने के साथ लोगों द्वारा महामारी के प्रति लापरवाह होते जाना है। शहर में मरीजों की संख्या के साथ बाजारों में भीड़ भी तेजी से बढ़ने लगी है। वही लोगों द्वारा मास्क एवं कोरोना नियमों की अनदेखी भी बढ़ गई है। जो कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ने का मुख्य कारण है।