कोरोना से लड़ते बुजुर्ग हार गए जिंदगी की जंग, दो संक्रमितों की मौत
210 नए संक्रमितों के आने से 7944 पर पहुंचा आंकड़ा
ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण सितम्बर माह में जानलेवा साबित होता जा रहा है। जिले में जहां प्रतिदिन 200 से अधिक नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। वहीं प्रतिदिन मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते फिर से दो संक्रमितों की मौत उपचार के दौरान हुई है। इसमें एक ग्वालियर व एक भिंड से हैं। उधर 210 नए संक्रमित भी सामने आए हैं। इसमें बीएसएफ के सात जवान भी शामिल हैं। तानसेन नगर निवासी 75 वर्षीय बिहारी लाल को कोरोना की पुष्टि होने के बाद 28 अगस्त को उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार को उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और उनकी मौत हो गई। इसी तरह भिंड निवासी 90 वर्षीय रामकली को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, परिजनों ने जांच कराई तो संक्रमित निकली। इस पर परिजनों ने 10 सितंबर को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। इन मौतों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 118 पहुंच गई है। उधर रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 210 संक्रमित सामने आए। इसमें गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 148, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 8, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 16 व ट्रूनेट मशीन के टेस्ट में 8 तथा प्राइवेट लैब में 30 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा जिले में संक्रमितों की संख्या 7944 पहुंच गई है।
रिपोर्ट में फिर से टेकनपुर बीएसएफ से सात जवानों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मुरार की 30 वर्षीय महिला पटवारी, मुरार जिला अस्पताल में पदस्थ 62 वर्षीय चिकित्सक, कम्पू यातायात थाने में पदस्थ 60 वर्षीय दीवान, पुलिस लाइन निवासी आरक्षक की 20 वर्षीय बेटी, बहोड़ापुर थाने में पदस्थ 29 वर्षीय आरक्षक, द्वितीय बटालियन में पदस्थ 34 वर्षीय आरक्षक, मुरार निवासी मोह थाने में पदस्थ 36 वर्षीय उप निरीक्षक, न्यू हाई कोर्ट में पदस्थ 45 वर्षीय प्रोटोकॉल अधिकारी, माधैगंज निवासी व्हीआईएसएम महाविद्यालय की 46 वर्षीय महिला प्राध्यापक, लाला का बाजार निवासी 41 वर्षीय कोचिंग संचालक व 50 वर्षीय सेना से सेवानिवृत्त जवान भी संक्रमित सामने आए हैं।
एक ही घर से कई सदस्य संक्रमित
इधर रिपोर्ट में सिटी सेन्टर निवासी 65 वर्षीय मीसाबंदी व भिण्ड में पदस्थ उनका उप निरीक्षक बेटा सहित घर के तीन सदस्य संक्रमित हैं। इसके अलावा डबरा स्थित गोपाल मेडिकल के 30 वर्षीय संचालक समेत घर के चार सदस्य संक्रमित निकले हैं।
अब इमरजेंसी सेवाएं भी हुईं बंद
जिला अस्पताल मुरार में तीन बाल रोग विशेषज्ञ काम करते हैं। इनमें से दो बाल रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी कोरोना में लगी हुई है। इसके चलते एक बाल रोग विशेषज्ञ ही इमरजेंसी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह उनके भी संक्रमित होने के बाद बच्चों को सामान्य बीमारी के इलाज के लिए परेशान होना पड़ेगा।