आमजनों की लापरवाही बढ़ा रही संक्रमितों के आंकड़े, आज फिर आंकड़ा 200 के पार

Update: 2020-08-30 16:47 GMT

ग्वालियर।  कोरोना कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के विभिन्न प्रयास करने वाला प्रशासन इसके कहर के सामने लाचार नजर आ रहा है।  शहर में एक समय तक 50 से 70 फिर 70 से 100 के बाद अब एक दिन में 200 से ज्यादा मरीजों के मिलने का क्रम शुरू हो गया। आज लगातार दूसरे दिन 200 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स में 227 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।  

नए मरीजों के मिलने के साथ इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज दो लोगों की इस माहमारी से मौत हो गई। वहीँ 155 लोगों ने इस माहमारी को परास्त किया।  जिसके आड़ अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें घर भेज दिया गया। जुलाई से संक्रमितों के लगातार मिलने का शुरू हुआ क्रम अगस्त के पूरे माह में जारी रहा है। अगस्त माह के  बीते तीस दिनों में अब तक 3400 से अधिक मरीज मिल चुकें है। वही इस माह में हुई 50 से अधिक मौतों ने स्थिति को चिंताजनक बना दिया है। 

कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के लिए प्रशासन से ज्यादा आमजन जिम्मेदार है। जो सरकार एवं प्रशासन की चेतावनी एवं इसके प्रति सावधानी बरतने की अपीलों को अनदेखा कर सामान्य जीवन जी रहे है।इस महामारी के प्रति लापरवाही बरतते नजर आ रहें है। यदि शहरवासी समय रहते जागरूक नहीं हुए और लापरवाही बरतते रहे तो आने वाले दिनों में इन आंकड़ों पर लगाम लगने के स्थान पर बढ़ना तय है। 




Tags:    

Similar News