ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है। यह महामारी शहर में रुकने का नाम नहीं ले रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वही 121 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें जिला चिकित्सालय की जाँच में 109 मरीज मिले है। रेपिड एंटीजन टेस्ट में 12 मरीज मिले है।
जानकारी के अनुसार संजय सिंह भदौरिया 43 वर्षीय जोकि 21 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए उनकी कल रात मौत हो गई। इसके अलावा आनंद नगर निवासी कमलेश श्रीवास्तव उम्र 62 , रामगोपाल उम्र -75 वर्ष की कोरोना महामारी से मौत हुई है। इसके