ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले दिनोदिन बढ़ते जा रहे है। आज भी नए मरीजों के मिलने का क्रम जारी रहा। आज शहर में 153 नए मरीज मिले। जिसमें से 119 मरीज जीआरएमसी के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स में मिले।अन्य की रिपोर्ट रेपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आई। नए मरीजों के मिलने के साथ राहत भरी खबर यह रही की 113 मरीज आज स्वस्थ होकर घर चले गए। नए मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6779 हो गई। जिसमें से 4391 अब स्वस्थ हो चुके है।
नए मरीजों के मिलने के साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कल 6 लोगों की मौत के बाद आज 5 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। पिछले सात दिनों से कोरोना मरीजों की लगातार मौत हो रही है। शहर में अब तक 90 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है।