ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर में कोरोना ने 24 घंटे में रौद्र रुप दिखाया है। 24 घंटे में 284 संक्रमितों के मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। क्योंकि जिले में अब संक्रमितों को भर्ती करने के लिए जगह भी कम पड़ती जा रही है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, जिला अस्पताल व निजी लैब की रिपोर्ट में 284 संक्रमित सामने आए। इसमें महाविद्यालय की लैब से 256, जिला अस्पताल के रेपिड टेस्ट में 7 और निजी लैब में 21 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के तीन बड़े शहरों में एक बार फिर से सीरो सर्वे किया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर के साथ ही उज्जैन और देवास में लोगों के रक्त के नमूने लेकर उनकी जांच की जाएगी। डीटीओ डॉ. सीमा जायसवाल ने बताया कि पहले की तरह इस बार भी वार्ड 5,17,26,38 और 52 में रहने वाले लोगों के नमूने लिए जाएंगे। इस बार हर वार्ड के 16-16 घरों के सभी सदस्यों 10 वर्ष से अधिक आयु के नमूने लिए जाएंगे। बुधवार को इलाज के दौरान दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिसमें 65 वर्षीय अशोक पुत्र रामचंद्र 24 अगस्त को भर्ती हुए थे। इनको मधुमेह, रक्तचाप के साथ निमोनिया भी था। बुधवार को इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। कंपू निवासी 70 वर्षीय भगवान दास पुत्र नारायण दास उम्र 27 अगस्त को भर्ती हुए थे। जिले में अब तक मृतकों की संख्या 84 जा पहुंची है।