SwadeshSwadesh

ग्वालियर में शहर से जेल तक फैला संक्रमण, 89 की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 की मौत

Update: 2020-08-10 06:00 GMT

ग्वालियर।  शहर में कोरोना संक्रमण का कहर शांत नहीं हो रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहें है।  आज कुल 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें  जीआरएमसी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स में शहर के 33 संक्रमित मिले है। वही एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में 57 लोग संक्रमित मिले है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ी गति ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने दर भी तेज हुई है।  आज 61की  मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।  शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3333 हो गई है। जिसमें से 2340 मरीज स्वस्थ हो चुकें है।

मरीजों के स्वस्थ होने के साथ मौतों  आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज एक और कोरोना मरीज की  इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों संख्या 32  हो गई है।  

आज यहाँ मिले मरीज 

01 मामा का बाजार

01 त्रिवेदी हॉस्पिटल के पास नई सड़क

01  ईश्वर बिहार भारती गुडा गुड़ी का नाका

01 आरा मिल बिरला नगर

01 गोविंद पुरी

01 हरिशंकरपुरम

01 तानसेन नगर

01 मुरार केंट

01 डबरा

02 पाठक कॉलोनी टेकनपुर

01 सिविल हॉस्पिटल डबरा

01 शिव कॉलोनी

01 मधुवन एन्क्लेव बैंक कॉलोनी

01  नर्मदा कॉलोनी गांधी रोड़

01 महलगांव कर्मचारी आवास कॉलोनी

01  महावीर कॉलोनी

01 कांति नगर

02  नईसड़क

01 सुरेश नगर थाटीपुर

04 एफ एल सेक्टर डीडी नगर

01साहनपुर रोड़

01निबुआ पुरा

01 न्यू कॉलोनी बिरला नगर

02 जीवाजीगंज

01महाराजपुरा

01 शिंदे की छावनी

01 सेंट्रल जेल।

Tags:    

Similar News