कोरोना से फिर हारे छह संक्रमित, एक ने घर पर तोड़ दम, परिजनों का अस्पताल में हंगामा
ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गई है। इनमें से भितरवार निवासी अमोद सिंह ने बीती रात ही दम तोड़ दिया। मृतक ने बीते रोज ही नमूना दिया था। लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शाम को उनकी रिपोर्ट संक्रमित आई। इसी तरह 57 वर्षीय खेड़ापति कॉलोनी निवासी कल्पना त्रिपाठी की मौत हो गई। मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगमा किया। साथ ही आरोप लगाया कि उनकी मां को 31 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। तब वह पूरी तरह स्वस्थ थीं फिर उनकी मौत कैसे हो गई। उधर सिटी सेंटर निवासी 70 वर्षीय संतोष खरे, सिंधी कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय रमेश चन्द्र ने इलाज के दौरान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर भिंड निवासी 58 वर्षीय दयानंद, श्योपुर निवासी 70 वर्षीय रामनारायण भी कोरोना से जंग हार गए। जिले में मृतकों की संख्या 88 पहुंच गई है। उधर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब, निजी लैब टेस्ट में गुरुवार को 208 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 154, निजी लैब की जांच में 54 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6089 पहुंच गई है।