SwadeshSwadesh

56 सीआरपीएफ के जवानों सहित 125 संक्रमित

Update: 2020-08-02 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना से हर कोई बेहाल और परेशान है। कोरोना के कहर से शायद ही कोई विभाग बचा हो। शनिवार को जिले में फिर से कोरोना बम फूटा और 125 संक्रमित सामने आए। इसमें पनिहार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कोरोना वायरस के 56 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसको मिलाकर सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 से ऊपर पहुंच गई है। इसमें करीब 85 मरीज सक्रिय हैं।

पनिहार सीआरपीएफ में सबसे पहला संक्रमित जवान 14 जून को सामने आया था। आंध्र प्रदेश के आनंदपुर जिला निवासी 26 वर्षीय जवान 14 जून को छुट्टी काट कर लौटा था। सीआरपीएफ परिसर में बने क्वारेन्टाइन सेन्टर में रहने के बाद जब जांच कराई गई तो जवान संक्रमित निकला। इसके बाद बीच-बीच में अन्य राज्यों से छुट्टी काटकर लौटे जवानों की जांचे कराईं गई तो दो से तीन जवान संक्रमित निकले। इसी बीच 28 जुलाई को परिसर में पूल सैंपलिंग के लिए शिविर लगाकर 115 जवानों के नमूने लिए गए थे, जिसमें 30 जवानों को कोरोना हुआ था। संक्रमितों के सम्पर्क में आए करीब 130 जवानों के नमूने लिए गए। इसमें से शनिवार को एक साथ 56 संक्रमित निकले हैं। यह सभी जवान अलग-अलग राज्यों के हैं। जिसमें एएसआई, एसआई व जवान सहित महिला सिपाही शामिल हैं। किसी भी अद्र्धसैनिक बल के शिविर में एक ही दिन में इतने संक्रमित मिलने का यह मामला पहला मामला है। संक्रमित जवानों के संपर्क में अन्य जवान भी आए होंगे। जिसको लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। क्योंकि सीआरपीएफ परिसर में करीब एक हजार जवान सहित उनके परिवार भी रहते हैं। 

Tags:    

Similar News