कोरोना से स्वस्थ होकर घर आए लोगों से पड़ोसी अछूतों जैसा कर रहे बर्ताव

Update: 2020-08-26 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना से जंग जीतने वालों को घर पहुंचने पर दूसरी जंग लडऩी पड़ रही है। यह जंग कोरोना से भी ज्यादा तनाव देने वाली है। जो मरीज संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती हुए और कोरोना से जंग जीतने के बाद जब वह घर पहुंचे तो उनके घरों के बाहर आज भी बेरीकेट लगे हुए हैं। हालत यह है कि मरीजों के पड़ोसी उनके साथ अछूत जैसा बर्ताव कर रहे हंै।

बीते दिनों गोविंदपुरी में एक संक्रमित निकला था। जिसके चलते प्रशासन ने मरीज के घर को सील कर दिया। बीते रोज जब वह स्वस्थ होकर घर पहुंचे तो नाम न छापने की शर्त पर मरीज ने स्वदेश से चर्चा करते हुए कहा कि उनके पड़ोसी उनके साथ ऐसे व्यवहार कर रहे हंै जैसे वह एचआईवी के मरीज हो। उन्होंने कहा कि शहर के कई जगह संक्रमित मरीज निकल रहे हंै, वहां पर कोई भी बेरीकेट नहीं लगाए जाते हैं। लेकिन जब वह स्वस्थ होकर घर आ गए हैं तो उनके घर से बेरीकेट क्यों नहीं हटाए जा रहे हैं। कोरोना से जंग जीतने वाले मरीज का कहना है कि मुझे कोरोना हुआ यह किसी को भी हो सकता है। इसलिए किसी को किसी के साथ बुरा बर्ताव नहीं रखना चाहिए, बल्कि मुश्किल दौर में हौसला बढ़ाने का काम करना चाहिए। जिस दिन मैं ठीक होकर लौट रहा था उसी दिन से लोग मुझे ऐसे देख रहे थे जैसे मैं हत्या का अपराधी हूं।

Tags:    

Similar News