संगीत कार्यक्रम को लेकर बनेगा कैलेंडर, पूरे वर्ष होंगे कार्यक्रम
संगीत नगरी के रूप में पहचान स्थापित करने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने के लिए सुझाव दिए गए।
ग्वालियर,न.सं.। यूनेस्को द्वारा ग्वालियर को संगीत नगरी का दर्जा मिलने पर की जाने वाली गतिविधियों को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें संगीत नगरी की पहचान व गतिविधियों किए जाने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने के लिए सदस्यों द्वारा जरूरी सुझाव दिए गए। साथ ही संगीत नगरी के रूप में पहचान स्थापित करने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने के लिए सुझाव दिए गए।
मंगलवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अलग अलग स्तर पर ग्रुप बनाकर कार्ययोजना को किर्यान्वित करने का सुझाव दिया, निगमायुक्त हर्ष सिंह ने यूनेस्को की तय गाइड लाइन अनुसार जरूरी अधोसंरचना तैयार करने का सुझाव दिया और स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने बताया कि जल्द ही इस हेतु एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिसमें प्रचार प्रसार से लेकर पूरे साल का संगीत कार्यक्रम को लेकर कलेंडर तैयार किया जाएगा,ताकि ग्वालियर में संगीत के विभिन्न कार्यक्रम सुचारू रूप से अनवरत किए जा सके। सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए जिसमे पब्लिक प्लेस पर ज्यादा से ज्यादा संगीत कार्यक्रम को आयोजित किए जाने को लेकर जरूरी अधोसंरचनाये तैयार करने के साथ ग्वालियर के महत्वपूर्ण आयोजनों जैसे व्यापार मेला तानसेन समारोह इत्यादि के साथ संगीत के अन्य आयोजन और प्रचार प्रसार का सुझाव दिया गया। बैठक के अंत मे इस हेतु बैठक कर कार्ययोजना को और विस्तार देने का निर्णय लिया गया।