SwadeshSwadesh

ग्वालियर में कांग्रेस को झटका, केदार कंषाना बसपा में शामिल, मिला लोकसभा का टिकट

बसपा ने कांग्रेस उम्मीदवारों की मुश्किलें बढा़ दी हैं

Update: 2024-04-15 19:15 GMT
ग्वालियर। बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस को झटका देते हुए कांग्रेस नेता कल्याण सिंह कंषाना को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर दिया।वहीं गुना-शिवपुरी सीट से धनीराम चौधरी को मैदान में उतारा है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने सोमवार की रात कंषाना को ग्वालियर व चौधरी को गुना से उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी। ग्वालियर से बसपा उम्मीदवार बनाए गए कल्याण सिंह कंषाना कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं। किसान कांग्रेस के भी वह पदाधिकारी थे।

केदार कंषाना ने विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण सीट से मांगा था टिकट 

कल्याण सिंह के भाई केदार कंषाना नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार थे। वह काफी समय से ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय थे और काफी कार्यक्रम कर जनता में अपनी पैठ बनाई थी। लेकिन कांग्रेस ने 2018 में ग्वालियर ग्रामीण से बसपा टिकट पर चुनाव लड़े साहब सिंह गुर्जर को टिकट दे दिया था।गुर्जर पूर्व मंत्री और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को हराने में सफल रहे थे। कंषाना परिवार तभी से कांग्रेस नेतृत्व से खफा था। इधर कांग्रेस से लोकसभा के टिकट के लिए पूर्व सांसद रामसेवक सिंह गुर्जर भी प्रबल दावेदार थे। टिकट नहीं मिलने से वह नाराज हैं। बसपा ने मुरैना में रमेश गर्ग को टिकट दिया तो ग्वालियर में कंषाना को टिकट देकर कांग्रेस को झटका दिया है और उसके उम्मीदवारों की मुश्किलें बढा़ दी हैं।

Tags:    

Similar News