SwadeshSwadesh

यादव बने कांगे्रस की सहकारिता समिति के अध्यक्ष

चुनावी साल में दोनों ही पार्टियां इलेक्शन मोड में आ गई है।

Update: 2018-06-25 11:45 GMT

तीन नई समितियों का गठन, चुनाव घोषणा पत्र में कर्मचारी नेता को मिली जगह

भोपाल । चुनावी साल में दोनों ही पार्टियां इलेक्शन मोड में आ गई है। एक तरफ बीजेपी अपनी योजनाओं और घोषणाओं का बखान करने 14 जुलाई से जन आर्शीवाद यात्रा निकालने जा रही है वही दूसरी तरफ कांग्रेस जून के अंत में पोल-खोल अभियान चलाने जा रही है। इसमें कांग्रेस शिवराज सरकार के शिवराज सरकार के झूठे वादे , घोषणाओं , योजनाओं, उनकी वास्तविकता व पिछले 14 वर्ष की भाजपा सरकार में विकास व योजनाओं की क्या स्थिति है , उसका ख़ुलासे करेगी। इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के हर स्थिति के आँकड़े भी जुटाए जाएंगे, जिन्हें जनता के बीच रखा जाएगा। इस अभियान को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने 3 नई समितियों का गठन किया है।समितियों का नाम सहकारिता समिति, पोल खोल अभियान समिति और रचनात्मक लोक विस्तार समिति रखा गया है।

इस नई समिति में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव को सहकारिता समिति का अध्यक्ष , भूपेन्द्र गुप्ता को पोल खोल अभियान समिति का अध्यक्ष और संदीप दीक्षित को रचनात्मक लोक विस्तार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।अब ये तीनों समितियां मिलकर चुनावी साल में शिवराज सरकार की पोल जनता के सामने खोलेंगी। इतना ही कमलनाथ ने मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल को चुनाव घोषणा पत्र समिति में भी शामिल किया गया।


Similar News