SwadeshSwadesh

आतंकी हमले की आशंका के चलते मध्यप्रदेश में अलर्ट

स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा

Update: 2018-10-20 08:39 GMT

भोपाल। प्रदेश के सतना जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद के गुब्बारे बिकने के बाद अब प्रदेश में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। हालांकि त्यौहार और चुनाव का मौसम होने के कारण पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है। दरअसल, प्रदेश के जबलपुर, कटनी, भोपाल सहित ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों पर हमले की आशंका जताई गई है। इसके चलते इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलर्ट जारी किया है।

अलर्ट के चलते सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। तीनों स्टेशनों पर बारिकी से जांच की जा रही है। लोगों और वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी के जरिए भी सुरक्षाकर्मी निगरानी कर रहे है। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है। इन स्टेशनों पर आरपीएफ का दल सतर्क हो गया है । अब आईबी के अलर्ट के बाद रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

बता दें कि इससे पहले सतना जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारे बेचने का मामला सामने आया था। ये गुब्बारे टाइगर नामक कंपनी के पैकेट से निकल रहे हैं जो कि दिल्ली में स्थित है। पुलिस ने गुब्बारे बेचने वाली एक महिला को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Similar News