SwadeshSwadesh

ईद-उल-जुहा पर विशेष नमाज अदा, एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

Update: 2019-08-12 07:48 GMT

भोपाल। देश भर के साथ मध्य प्रदेश में भी ईद उल जुहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह से मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। राजधानी भोपाल के ताजुल मस्जिद, मोती मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया।

मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ताजुल मस्जिद पहुंचकर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले बकरीद से एक दिन पहले रविवार देर शाम तक लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान भोपाल के चौक बाजार में भी रविवार को रौनक देखने को मिली। बकरीद की खरीदारी को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों में उत्साह देखते ही बन रहा था। बकरीद को देखते हुए दो दिन से बाजार गुलजार थे। ऐसे में रविवार का दिन होने के कारण अधिक संख्या में लोगों ने खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने नए कपड़े व घर को सजाने वाले सामान आदि की जमकर खरीदारी की। वहीं, दूसरी ओर बकरीद को देखते हुए दुकानदारों की ओर से भी पूरी तैयारी की गई थी। शाम को दुकानों की रौनक भी पर्व की छटा को बयां कर रही थी।

Similar News