SwadeshSwadesh

सीजेआई से बलात्कार के दोषियों को तुरंत फाँसी देने की मांग : शिवराज

Update: 2019-06-11 09:12 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन, भोपाल और जबलपुर में बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेशभर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में भोपाल के भवानी चौक पर बलात्कारियों को तत्काल फांसी देने को हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चियों से रेप की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीजेआई दीपक मिश्रा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि रेप केस की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर जल्द सुनवाई की जाए।

मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान हस्ताक्षर अभियान में पहुंचे। यहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा है कि देश में बलात्कार, दुष्कर्म और हत्या के लिए केन्द्र सरकार ने फांसी जैसी सजा का कड़ा कानून बनाया है। लेकिन अदालतों में लंबित प्रकरणों के कारण उनकी सजा में देरी हो रही है। शिवराज सिंह चौहान ने पत्र में अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में 26 आरापियों को फांसी की सजा हो चुकी है, उन्हें फांसी पर लटकाने के लिए आप शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए, जिससे अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। 

Similar News