SwadeshSwadesh

स्वाइन फ्लू के गंभीर हालात देखते हुए शिवराज ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र

Update: 2019-04-01 06:48 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में फैल रहे स्वाइन फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में स्वाइन फ्लू के मरीजों की गंभीर हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने की मांग की है। शिवराज ने पत्र में लिखा मैं प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी की इलाज की समुचित व्यवस्था अति शीघ्र सुनिश्चित की जाये। हर जीवन अनमोल है और इलाज के साथ जागृति से ऐसी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है। जागरूक रहें, स्वस्थ रहें।

आगे उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है। इस वर्ष प्रदेश में अब तक 521 मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाये गए जिसमें से 94 लोगों की मृत्यु के मामले प्रकाश में आए है। स्वाइन फ्लू मौसम के परिवर्तन के कारण लगभग प्रतिवर्ष फैलता है। सरकार की जवाबदारी होती है कि नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठा लिए जाए। परंतु विगत तीन महीनों में स्थिति का भयावह हो जाना ही इस बात की पुष्टि करता है कि आपकी सरकार ने स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम गंभीरता से नहीं उठाए हैं। अस्पतालों में उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। सरकार का स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने में विफल रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए और स्वाइन फ्लू से पीडि़त व्यक्तियों के समुचित उपचार के लिए अत्यावश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की।  

Similar News