SwadeshSwadesh

शिवराज के चुनाव लड़ने पर वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने जताई आपत्ति

Update: 2019-03-13 04:34 GMT

भोपाल। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है। नेताओं के निशाने पर विरोधी दल के नेता तो हैं ही, अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भी निशाने साधे जा रहे हैं। ऐसा ही मामला भारतीय जनता पार्टी में सामने आया है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की दावेदारी को लेकर वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने निशाना साधा है।

टिकट वितरण से पहले दोनों ही दलों में संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर चालू है। भाजपा ने भी अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसका आधार यह है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी हैं। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम की चर्चा विदिशा सीट पर चल पड़ी हैं। वजह यह है कि शिवराजसिंह पहले भी विदिशा से सांसद रह चुके हैं। लेकिन उनके नाम की चर्चा शुरू होते ही विरोध भी शुरू हो गया है। वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने मंगलवार को इस पर आपत्ति जताई है। मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान वरिष्ठ नेता शर्मा ने कहा कि शिवराज अभी विधायक हैं । हर जगह शिवराज ही चुनाव लड़े, पार्टी में यह प्रवृत्ति ठीक नहीं । यदि उन्हें पार्टी चुनाव लड़ने के लिए भी कहती है तो उन्हें मना कर देना चाहिए। उन्हें पार्टी से कहना चाहिए कि मैं पार्टी के उम्मीदवार को जिताउंगा, अब मैं खुद नहीं लड़ूंगा। इस सोच को उनको दिखाना चाहिए। ऐसा करके उन्हें कार्यकर्ताओं के सामने आदर्श सोच को प्रस्तुत करना चाहिए। गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा इससे पहले भी शिवराजसिंह और अपनी ही पार्टी पर निशाना साध चुके हैं।

Similar News