SwadeshSwadesh

सतना दुष्कर्म मामले में मानवाधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट

सतना में हुई मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना पर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।

Update: 2018-07-05 07:51 GMT

भोपाल | सतना में हुई मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना पर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक सतना से तत्काल जांच प्रतिवेदन बुलाया है। आयोग ने इस घटना को बेहद गंभीर और अमानवीय बताया है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक को यह निर्देश भी दिए हैं कि इस मामले में लेट-लतीफी नहीं करें और तत्काल जांच प्रतिवेदन आयोग को भेजें। उल्लेखनीय है कि सतना में मासूम के साथ 25 वर्षीय महेंद्रराज ने दुष्कर्म करके उसे जंगल में मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम को इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है। इधर आयोग ने एक अन्य मामले में भी नगर निगम भोपाल के आयुक्त से चार सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मांगा है।

दरअसल पिछले दिनों राजधानी के वार्ड नंबर 22 के हाथीखाना क्षेत्र में चोक हुई सीवर लाइन को खुलवाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी को बिना सुरक्षा उपकरणों के गटर में उतारा था। मामला संज्ञान में आने के बाद आयोग ने इस पर तत्परता दिखाई है और नगर निगम कमिश्नर को नोटिस भेजकर जांच प्रतिवेदन मांगा है।


Similar News