SwadeshSwadesh

सांची ने दूध किया दो रुपए प्रति लीटर महंगा

Update: 2020-01-11 07:02 GMT

भोपाल। भोपाल में सांची दूध फिर महंगा हो गया है। रविवार सुबह से सांची दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा बिकेगा। अभी सांची गोल्ड आधा लीटर पैकेट 26 रुपए में मिलता है। अब यह 27 रुपए में मिलेगा। भोपाल दुग्ध संघ प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार किसानों की ओर से खरीदी के दाम में इजाफा किया गया है। इस वजह से दूध बिक्री के दाम बढ़ाए गए। दुग्ध संघ ने तीन महीने पहले ही दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। 

उल्लेखनीय है कि सांची दूध के दाम छह महीने में तीसरी बार बढ़ाए जा रहे हैं। इससे पहले जून 2018 में और अक्टूबर में दो-दो रुपए प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की गई थी। छह महीने के भीतर ये तीसरा मौका है जब 2 रुपए प्रतिलीटर की दर से दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इस तरह छह महीने के अंदर दूध के दाम छह रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। 

Tags:    

Similar News