SwadeshSwadesh

मप्र में सलमान की फिल्म लवरात्रि का हुआ विरोध

Update: 2018-09-15 08:54 GMT

भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। प्रोड्यूसर के तौर पर सलमान खान की फिल्म लवरात्रि का विरोध ट्रेलर लांच होते ही शुरू हो गया है। पांच अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को राजधानी के संस्कृति बचाओ मंच ने हिन्‍दू धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश बताया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म की स्क्रिप्‍ट में सुधार नहीं किया गया तो इसे मध्‍यप्रदेश में रिलीज नहीं होने देंगे। मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि लवरात्रि फिल्म में जान-बूझकर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गयी है। उनका कहना है कि नवरात्रि में महिलाओं व समाज की बहनों द्वारा गरबा करके मां भगवती की आराधना को अभद्र रुप में दिखाया गया है। फिल्म में डांडिया को एक ढोंग बताया गया, जहां महिलाएं और पुरुष सिर्फ प्रेमालाप करने के लिए जाते हैं। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ही फिल्म का नाम लवरात्रि रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि इस बारे में जागरूकता लाने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली जाएगी। मंच की ओर से सेंसर बोर्ड से फिल्म का नाम बदलने और उसमें आवश्‍यक सुधार की मांग की गई है।  

Similar News