SwadeshSwadesh

अब नेता प्रतिपक्ष को घेरने की कोशिश में कमलाथ सरकार

Update: 2019-03-06 04:11 GMT

भोपाल। प्रदेश सरकार के लिए अक्सर परेशानी बनने वाले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को घेरने के लिए अब कमलनाथ सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गोपाल भार्गव के खिलाफ कई मामलों में जांच के आदेश दिए हैं। ये मामले उस समय के हैं, जब नेता प्रतिपक्ष शिवराज सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री थे। इधर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि सरकार चाहे जिस से जांच करा ले, मेरा कार्यकाल बेदाग रहा है।

प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को निशाने पर ले लिया है। सरकार ने भार्गव के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में जांच के आदेश दे दिए हैं। ये मामले पंचायत और ग्रामीण विभाग के है, जिन्हें शिवराज सरकार मे रहते हुए भार्गव देखा करते थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अधिकारियों को आधा दर्जन से ज्यादा बिन्दुओं पर जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जांच के दायरे में गढ़ाकोटा में होने वाले रहस मेले में रोजगार मेला और महिला सम्मेलन में हर साल लाखों रुपए का दुरुपयोग, प्रशिक्षण और भर्ती में गड़बड़ी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों के चयन को रखा है। इस पर राज्य स्वच्छता मिशन ने सागर कलेक्टर से शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इस मामले में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका कार्यकाल और वे सदा बेदाग रहे हैं, राज्य सरकार किसी भी एजेंसी या सीबीआई से जांच करा सकती है। 

Similar News