SwadeshSwadesh

12 मई को मतदान करेंगे भोपाल के मतदाता

Update: 2019-03-11 16:07 GMT

मध्य स्वदेश संवाददाता भोपाल

भोपाल लोकसभा क्षेत्र का निर्वाचन छटवें चरण में होगा। लोकसभा क्षेत्र के लिए 16 अप्रेल से 23 अप्रेल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 24 अप्रेल को स्क्रूटनी एवं 26 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 12 मई को भोपाल के मतदाता मतदान करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुदामा खाडे, उप पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली और उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष वर्मा ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन किया जाएगा। संपत्ति विरूपण की कार्रवाई गंभीरता और सजगता के साथ की जाएगी। भोपाल लोकसभा क्षेत्र 19 में भोपाल जिले की सात विधानसभा तथा सीहोर जिले की एक सीहोर विधानसभा सहित कुल 8 विधानसभा सीटें हैं। लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। भोपाल लोकसभा में कुल 2510 मतदान केन्द्र होंगे, जिनमें 2253 भोपाल जिले में एवं 257 सीहोर जिले में होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि सुझाव, शिकायत एवं मतदाता सहायता नंबर 1950 चालू रहेगा। जिस पर शिकायत अथवा सुझाव दिए जा सकेंगे। नियंत्रण कक्ष, एमसीएमसी, मीडिया सेल आदि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है। निर्वाचन संबंधी प्रेसवार्ता के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष वर्मा अधिकृत होंगे। जबकि समय-समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी भी मीडिया से चर्चा करेंगे। जिले में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिकाधिक पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी शासकीय सेवकों के अवकाश जिला निर्वाचन अधिकारी से बिना अनुमति के स्वीकृत नहीं होंगे। शासकीय सेवकों के मुख्यालय छोडऩे पर भी प्रतिबंध होगा। 

Similar News