SwadeshSwadesh

हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

Update: 2019-03-10 16:01 GMT

शहर संवाददाता भोपाल

विगत 6 मार्च की रात 12 बजे पीएनबी कॉलोनी, फिल्टर पम्प के पास पोटली में मिली अज्ञात युवक के शव के पहचान के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

उप पुलिस अधीक्षक इरशाद वली ने बताया कि शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में मिले शव की पहचान पप्पू पुत्र मोतीलाल कुशवाह निवासी 35 वर्ष निवासी झुग्गी चर्च के पास सेंट जोसेफ स्कूल के पीछे शाहजहांनाबाद भोपाल के रूप में हुई थी। प्रकरण की विवेचना में सामने आया कि 6 मार्च को मृतक पप्पू कुशवाह को मल्टी में रहने वाले राजेश मालवीय के साथ मोटर साइकिल पर घूमते देखा गया था। पुलिस को बता चला कि घटना दिनांक से राजेश मालवीय भी घर से गायब है और उसके घर पर ताला लगा हुआ है। 9 मार्च को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश पुत्र हरिप्रसाद मालवीय उम्र 21 वर्ष निवासी ए4/एफ05 न्यू मल्टी वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद भोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 6 मार्च की शाम करीब 6:30 से 7 बजे तक आरोपी राजेश मालवीय ने मृतक को अपने घर पर शराब पिलाई। आरोपी ने अपने दूर के रिश्तेदार चाचा राम गोपाल के साथ मिलकर शादी की कटार से पप्पू कुशवाह का गला काट कर हत्या कर दी एवं मृतक के शव को चादर में लपेटकर उसके चाचा रामगोपाल के सहयोग से बिना नंबर की मोटर साइकिल पर रखकर रात करीब 10:30 बजे शव को पानी की टंकी फिल्टर के पास रोड के किनारे पीएनबी कॉलोनी शाहजहांनाबाद में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी से घटना में उपयोग की गई कटार और बिना नंबर की मोटर साइकिल सीडी डीलक्स व खून में सने कपड़े जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे साथी आरोपी रामगोपाल की तलाश जारी है। 

Similar News