SwadeshSwadesh

अधिकारियों ने किया यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण

Update: 2019-02-24 18:08 GMT

मध्य स्वदेश संवाददाता  भोपाल

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को राजधानी के न्यू मार्केट टीटी नगर क्षेत्र में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल, जिलाधीश सुदामा खाड़े, निगम आयुक्त वीवी दत्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात भोपाल मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

164 वाहनों पर हुई कार्रवाई

यातायात पुलिस भोपाल ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के रेतघाट चौराहा, लाल घाटी चौराहा, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज तिराहा, बोर्ड ऑफिस तिराहा, पुलिस नियंत्रण कक्ष तिराहा, राजीव गांधी चौराहा, कोलार नहर, रोशनपुरा चौराहा पर चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 164 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई तथा आईटीएमएस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों के विरुद्ध आईटीएमएस के एसवीडी कैमरों के माध्यम से नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस भोपाल ने आम जनता से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन करें।  

Similar News